Welcome To Shree Uma Electrotech Institute
मैं समस्त युवक व युवतियों को यह बताना चाहता हूँ कि हमें सदैव आशा रखनी चाहिये तथा कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। आप सफलता केवल तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आप इसके लिए अपना पसीना बहायें तथा पूरी लगन व परिश्रम के साथ कार्य पर जुट जायें। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि भारतीयों का दिमाग किसी ट्यूटमिक, नाॅर्डिक या अंग्रेज से किसी मायने में कम नहीं है। शायद हममें साहस व उस जीत की भावना की कमी है जो कि हमें सफलता दिला सकती है।
हमें अपने आप में जीत की भावना को जगाना है, अपनी क्षमता को पहचानना है और लगन के साथ कार्य करना है तभी हम इस विश्व में अपनी सही जगह पर पहचाने जायेंगे। अगर किसी भी प्रकार हम यह भावना पैदा कर लें तब हमें हमारा लक्ष्य मिलना सुनिश्चित है।
आज श्री उमा इलेक्ट्रोटेक इन्स्टीट्यूट एक संस्था नहीं, बल्कि देश में फैली बेरोजगारी के विरुद्ध एक संघर्षपूर्ण अभियान का नाम है।
तकनीकी शिक्षा, बदलती हुयी टेक्टोलाॅजी के अनुरूप हो, सस्ती हो और सबके लिए सुलभ हो। महात्मा गाँधी के इस विचार से पे्ररणा लेकर इस संस्था की स्थापना की गई। संस्थापकों ने प्रशिक्षण का एक व्यवहारिक स्तर तय किया, वह यह कि जो छात्र अपनी इच्छा से पढ़ने आया है उसे ट्रनिंग के बाद अपना काम करने योग्य हो जाना चाहिये। नई टेक्नोलाॅजी के आते ही इसका प्रशिक्षण आरम्भ कर दिया जाता है। ताकि छात्र नवीनतम ज्ञान के साथ आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उतर सके।
Read More